Former Indian skipper Mahendra Singh Dhoni's wife Sakshi Dhoni put up an Instagram post welcoming India's first Jeep Grand Cherokee SRT into their garage, the renowned cricketer has been spotted driving the car after his wife and friends came to receive him at the airport.The former Indian cricket team captain is the owner of several high-end vehicles including Ferrari 599 GTO, Hummer H2, the GMC Sierra when it comes to four-wheelers.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। एयरपोर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी प्रशंसकों के बीच नजर आए और उनके फैंस ने सेल्फी भी ली। एयरपोर्ट से धोनी पत्नी साक्षी के साथ अपने घर की ओर रवाना हो गए। इस दौरान माही खुद एसयूवी ड्राइव करते नजर आए। धोनी की इस कार को ड्राइव करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। साक्षी ने कुछ दिन पहले ही इस नई एसयूवी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। साक्षी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, रेड बीस्ट तुम्हारा घर में स्वागत है। माही आखिरकार तुम्हारा खिलौना घर आ गया है। रियली मिसिंग यू। एसयूवी के अलावा धोनी के पास फरारी और हमर समेत और भी कई लग्जरी कारें हैं।
#MSDhoni #RedSUV #JeepGrandCherokee #SakshiDhoni